Sunday, October 13, 2024
Hometrendingभारतीय सनातन संस्कृति स्वस्थ विश्व के निर्माण की वाहक : अखिलेश प्रताप

भारतीय सनातन संस्कृति स्वस्थ विश्व के निर्माण की वाहक : अखिलेश प्रताप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भारतीय जनता पार्टी शहर जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ बीकानेर द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आज होटल वृन्दावन द्वारा आयोजित संगोष्ठी में विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ विषय पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला सयोजक डॉ. सिद्दार्थ असवाल ने कहा कि वर्तमान समय मे पूरे विश्व के सामने पृथ्वी ग्रह के सामने लंबे अस्तित्व का संकट खड़ा हो रहा है जिसे अब गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। भारत के यशस्‍वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर पूरा विश्व आज आशा भारी नजरों से देख रहा है।

डॉ. असवाल ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया को आदर्श वाक्य बनाने के लिए पृथ्वी पर अनेक संकटों से मुक्त दिलाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण, बढ़ता खनन, ग्लोबल वर्मिन, जलवायु परिवर्तन के कारण पूरे विश्व मे हाहाकार मचा हुआ है, परिणाम स्वरूप पूरे विश्व मे निवास करने वाली मानव जाति के अस्तित्व पर अब खतरा मंडरा रहा है। इसके अलावा कैंसर, हृदय रोग में बेतहाशा बढ़ोतरी, डियाबिटिक्स रोग के साथ मानसिक रोग से मानव जाति ग्रसित होती जा रही। उन्होंने ने मनुष्य को संयमित जीवन जीने का आग्रह किया।

इस अवसर पर जिला अध्‍यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि मानव कल्याण का मार्ग भारतीय सनातन संस्कृति में निहित है, सर्वे भवन्तु सुखिनः का संदेश उत्तम स्वास्थ्य का मूलमंत्र है। जिला अध्‍यक्ष सिंह ने कहा कि भारत ने पूरे विश्व को योग जैसे पद्धति दी है जो बड़ी सरलता से स्वस्थ जीवन का मार्ग प्रशस्त करती है।

इस अवसर पर डॉ. शिवशंकर स्वामी, अनिल शुक्ला, राजेंद्र गुप्ता, मधुरिमा सिंह, श्याम चौधरी ने भी अपने विचार प्रकट किए। बैठक में सुनील गहलोत, धीरज पंडित, भारती अरोड़ा, राधा खत्री, बालमुकुंद सांवरिया, अधिवक्ता सकीना, इमरान उस्ता, निशा पांडे, प्रिय राजवी, चाँद राठौड़, नीतू आचार्य, कौशल शर्मा, सनी व्यास, कोमल ओझा, सुग्रीव विश्नोई, विकास विश्नोई, देवेंद्र उपाध्याय, विनोद सैनी, सीमा पारीक, रीना पंवार, माया सोनी, ममता तंवर मौजूद रहे।

IB मंत्रालय ने दुष्प्रचार कर रहे 22 यूट्यूब चैनल्स को किया ब्लॉक, चार पाकिस्तान से, फेसबुक अकाउंट, न्‍यूज वेबसाइट भी ब्‍लॉक

सीएम गहलोत के साथ कौन कर रहे हैं धोखा? कांग्रेस के विधायक ने लगाए ये आरोप…

सीएम गहलोत का भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पर कटाक्ष, कहा- ये आग लगाने के लिए आते हैं…

भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष पूनिया का आरोप- सरकार कर रही तुष्टिकरण, गहलोत बोलते हैं रटी-रटाई बातें…

जान की बाजी लगाकर मासूम सहित चार जनों को बचाने वाले कांस्‍टेबल नेत्रेश को सीएम गहलोत ने दी शाबादी, पदोन्‍नति भी मिली…

बीकानेर में झोपड़ी से लेकर महल तक गणगौर की पूजा, शाही गणगौर और चांदमल ढढ्डा की गणगौर की निकली सवारी

राजस्‍थान में तीसरी ताकत बनने के लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे पूर्व पीएम के पोते चौधरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular