







खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरिज का पहला मुकाबला पांच फरवरी को चेन्नई में खेला जा रहा है। इससे पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रॉरी बर्न्स ने कहा है कि हो सकता है मेजबान टीम तेज पिच तैयार कराएगा। भारत के पास जसप्रीत बुमराह जैसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें देखते हुए विकेट तैयार कराई जा सकती है।
बर्न्स ने स्वीकार किया कि बुमराह जैसे गेंदबाज के लिये तैयारी करना कड़ी चुनौती है। उनके लिये तैयारी करना वास्तव में चुनौतीपूर्ण है। वह जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं वह सबसे अलग है। हम इन पहलुओं पर काम कर रहे हैं और जितना हो सके क्रीज पर इन्हें दोहराने की कोशिश करेंगे।
बर्न्स ने गुरुवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे पहले भी विभिन्न टीमों के साथ यहां का दौरा कर चुके हैं और इसलिए उन्हें यहां खेलने का अनुभव है। इस बल्लेबाज ने होटल के कमरे में शीशे के सामने शैडो बल्लेबाजी का अभ्यास किया। उन्होंने स्वीकार किया कि कोविड के बाद की दुनिया चुनौतीपूर्ण है।
India vs England: चेन्नई की पिच का कैसा होगा स्वभाव? 35 साल हो गए, यहां नहीं हारे…



