Thursday, May 16, 2024
Hometrendingइंडिया स्टोन मार्ट-2024 का समापन, 2981 करोड़ रूपये के व्यापारिक प्रस्ताव पर...

इंडिया स्टोन मार्ट-2024 का समापन, 2981 करोड़ रूपये के व्यापारिक प्रस्ताव पर लगी मुहर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रविवार को 1 से 4 फरवरी तक चले चार दिवसीय इंडिया स्टोन मार्ट महाकुम्भ के समापन समारोह में पत्थरों की उपयोगिता दर्शाते हुए कहा कि हम रहें या न रहें लेकिन पत्थर हमेशा रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरा से निकलने वाले पत्थर अद्वितीय हैं और विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। उन्होंने राज्य में निवेश एवं व्यापार को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से सभी संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

राठौड़ ने बताया कि इंडिया स्टोन मार्ट-2024 के 12वें संस्करण में कुल 948 व्यापारिक बैठकें हुई जिसमें 2 हजार 981 करोड़ रूपये के व्यापारिक प्रस्ताव पर चर्चा हुई और मुहर लगी जिसमें 150 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों एवं 189 मशीनरी एवं टूल्स एग्जीबिटर्स ने भी भाग लिया।

मंत्री राठौड़ ने इस दौरान आयोजन के समापन समारोह में सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए। उन्होंने पत्थर उद्योगों के प्रति राजस्थान सरकार के प्रयासों की चर्चा करते हुए सभी व्यापारियों एवं निवेशकों का राजस्थान की धरती पर स्वागत किया। उन्होंने राजस्थान की खूबियों के हिसाब से व्यापार सुलभ करवाने की बात कही और साथ ही सभी संबंधित बाधाओं को दूर करके एकल विंडो क्लियरनेंस की व्यवस्था की प्रतिबद्धता दोहराई।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने राजस्थान के खनिज पत्थर तथा इससे संबंधित उद्योगों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सभी प्रतिभागियों से बहुस्तरीय स्तर पर कार्य करने का आग्रह किया जिससे सरकार अपनी पहुंच बढ़ा सके एवं निवेश और व्यापार में समुचित मदद कर सके।

इस दौरान कर्नल राठौड़ ने व्यापार, व्यवहार और विस्तार की परिकल्पना को साकार करते हुए भारत को 2029 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में पत्थर उद्योग के योगदान को सहायक बताया साथ ही इस क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित किया और कहा कि राज्य के योगदान को विकसित भारत संकल्प में सिद्धरत करें।

प्रमुख शासन सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य अजिताभ शर्मा ने इस आयोजन को पत्थर उद्योग से सबंधित सबसे बड़े आयोजनो में से एक बताया और इनकी महत्ता एवं उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने व्यापार में ईज आफ डूइंग को बढ़़ावा देने के लिए सुगम और सुलभ वातावरण उपलब्ध कराने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

उपाध्यक्ष सीडॉस राकेश कुमार गुप्ता ने इस आयोजन में शामिल हितधारकों के सुझाव से एक-दूसरे की महत्ता को समझाया एवं पत्थर उद्योग को एक नए आयाम तक ले जाने के लिए रोड़मैप तैयार करने की बात कहीं। समारोह में निदेशक फिक्की अतुल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए पत्थर उद्योग को एक नए दृष्टिकोण के साथ देखने की बात कहीं एवं इस क्षेत्र को नई बुलंदी पर ले जाने की बात कहीं।

आपको बता दें कि इंडिया स्टोनमार्ट-2024 स्टोन सेक्टर से जुड़े उद्यमियों, सेवा प्रदाताओं, मैन्युफैक्चरर्स, कारोबारी जैसे एग्जीबिटर्स को दुनिया भर के उपभोक्ताओं के बीच अपने उत्पादों, सेवाओं और ब्रांडिंग को बढ़ावा देने और उनके व्यापार को बढ़ाने के लिए एक विश्व स्तरीय मंच प्रदान करता है। समापन समारोह में प्रबंध निदेशक, रीको सुधीर कुमार शर्मा, आयुक्त उद्योग हिमांशु गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ स्टोन मुकुल रस्तोगी एवं अन्य प्रतिभागी मौजूद रहे।

India Stone Mart-2024 concluded, business proposal worth Rs 2981 crore approved

Jaipur. Industry and Commerce Minister Colonel Rajyavardhan Singh Rathore, on Sunday depicted the utility of stones in the closing ceremony of the four-day Mahakumbh of India Stone Mart, which ran from 1 to 4 February. Shri Rathode expressed “whether we live or not, stones will always be there”. He stated that the stones of the Rajasthan are unique and have their own identity in the world. He assured that the state government will make all possible efforts to remove the hurdles and increase investment for better trade infrastructure in the state.

Rathore told that a total of 948 business meetings were held in the 12th edition of India Stone Mart-2024 in which business worth Rs 2 thousand 981 crore proposals were discussed and approved. In the event 150 international participants and 189 machinery and tools exhibitors also participated.

Minister Rathore also gave awards to all the winning participants in the closing ceremony. Discussing the efforts of Rajasthan government towards stone industries, he welcomed all the traders and investors to the land of Rajasthan. He talked about facilitating trade according to the characteristics of Rajasthan and also reiterated his commitment to create a single window clearance system for a better business environment.

The Industry and Commerce Minister urged all the participants to work pragmatically with an integrated approach to provide global recognition to the stone industry. So the government can increase its reach and provide a sustainable environment for investment and trade in the sector.

At the ceremony, Colonel Rathod described the contribution of stone industry as helpful in making India, the third largest economy by 2029 by realizing the vision of “Viksit Bharat”. The contribution of the Rajasthan towards making India a developed nation is very much sustainable with their valuable participation by increasing entrepreneurship in the sector.

Principal Secretary to the Government, Industries and Commerce, Mr. Ajitabh Sharma described this event as one of the biggest events related to the stone industry and also highlighted its importance and usefulness. He reiterated the government’s commitment to provide a smooth and accessible environment to promote ease of doing business.

Vice President CDOS Shri Rakesh Kumar Gupta explained the importance of each stakeholders involved in this event and talked about preparing a roadmap to take the stone industry to a new dimension. While presenting the vote of thanks at the ceremony, Director FICCI Mr. Atul Sharma talked about looking at the stone industry with a new perspective and taking this sector to new heights.

It is noteworthy that India Stonemart-2024 provides a world class platform to exhibitors like entrepreneurs, service providers, manufacturers, traders associated with the stone sector to promote their products, services and brand among the consumers across the world and grow their business.

At the ceremony Managing Director, RIICO Shri Sudhir Kumar Sharma, Commissioner Industries Shri Himanshu Gupta, Chief Executive Officer Center for Development of Stone Shri Mukul Rastogi and other participants were present.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular