








खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया से वन-डे क्रिकेट मैच की सीरीज में 1-2 से हार झेलने के बाद अब टीम इंडिया शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कड़ी चुनौती देने का मूड बना चुकी है।
आईपीएल की खोज यॉर्कर विशेषज्ञ नटराजन शुक्रवार को टी-20 क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं। नटराजन ने पिछले मैच में दो विकेट लेकर प्रभावित किया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी की शुरुआत कौन करेगा मोहम्मद शमी करेंगे या दीपक चाहर।
बल्लेबाजी में केएल राहुल शिखर धवन के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। वनडे में हालांकि राहुल को पांचवें नंबर पर उतारा गया था। उम्मीद जताई जा रही है कि वे आईपीएल वाला फार्म बरकरार रखेंगे। आईपीएल के इस सत्र में राहुल ने सर्वाधिक रन बनाए थे। कप्तान विराट कोहली वनडे में फॉर्म में दिखे और उसे जारी रखना चाहेंगे। श्रेयस अय्यर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके, लिहाजा अब वे बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे।
जानकारों की मानें तो तीसरे वनडे में मिली जीत भारतीय टीम के लिए टॉनिक का काम कर सकती है। उधर, वनडे सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम के हौसले बुलंदी पर हैं। हालांकि उसके स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोट के कारण बाहर हैं। अब यह देखना होगा कि कप्तान एरॉन फिंच के साथ मार्नस लाबुशेन उतरते हैं या कोई और। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क तीसरे वनडे से बाहर रहने के बाद वापसी कर सकते हैं।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन.
ऑस्ट्रेलिया : ए़रॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डार्सी शॉर्ट, एडम जाम्पा.





