








बीकानेर Abhayindia.com ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्यस्थलों पर कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मकारों के कार्य के दौरान लू-तापघात के प्रभाव से बचाव के लिए जिले के समस्त नियोजकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
संयुक्त श्रम आयुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी एडवायजरी अनुसार सभी वर्ग के श्रमिकों, नरेगा श्रमिकों, भवन निर्माण श्रमिक, संस्थानों में कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मकारों को लू-ताप से बचाव के लिए जागरूकता प्रदान करने हेतु होर्डिंग्स बोर्ड लगाने एवं श्रमिकों, कर्मकारों हेतु शीतल पेयजल, छाया, दवा, आईस पैक, इलाज, कैन्टीन, रेस्ट रूम, यूरिनल्स आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि श्रमसाध्य कार्यो को दिन के कम ताप वाले समय में ही करवाना सुनिश्चित करें तथा साथ ही लू से संबंधित चेतावनी दिवस में कार्य के घण्टों में परिवर्तन करने का प्रयास करें एवं यथासंभव 12 से 3 बजे तक कार्य बंद रखा जाए। सभी नियोजकों से यह अपील भी की जाती है कि मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए कम कार्यावधि में भी मजदूरी की पूर्ण दरें दी जाए।





