Monday, May 20, 2024
Hometrendingकरौली मामले में महापौर के पति, पार्षद सहित 36 नामजद, 10 पुलिसकर्मी...

करौली मामले में महापौर के पति, पार्षद सहित 36 नामजद, 10 पुलिसकर्मी निशाने पर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के करौली में नवसंवत्सर पर हिन्दूवादी संगठनों की बाइक रैली पर पथराव और आगजनी के बाद हिंसा भड़काने वालों में जयपुर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर और करौली नगर परिषद के पार्षद मतलूब अहमद को सहित 36 लोगों को नामजद किया गया है। मतलूब कांग्रेस समर्थक निर्दलीय पार्षद हैं। राजाराम और मतलूब फिलहाल फरार है, पुलिस उनकी तलाशी में जुटी है।

आपको बता दें कि राजाराम पूर्व में करौली नगर परिषद का सभापति भी रहा है। जयपुर से करौली पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की जांच में स्थानीय पुलिस की लापरवाही और पथराव करने वालों को कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा प्रश्रय देने की बात सामने आई है। इस सम्बन्ध में करौली थाने के दस पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने पथराव और आगजनी करने वाले एक समुदाय विशेष के लोगों पर शुरूआत में ही बल प्रयोग करने के स्थान पर उन्हें भागने का मौका दिया।

जांच में यह भी सामने आया कि बाइक रैली से सात दिन पहले बुलाई गई शांति समिति की बैठक में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल नहीं हुए। दोनों ने औपचारिकता पूरी करने के लिए थाना अधिकारी को बैठक में रहने के लिए कह दिया। वहीं भाजपा विधायक दल के उप नेता राजेन्द्र राठौड़ का आरोप है कि उपद्रव करने वालों ने पहले से ही बाइक रैली पर पथराव करने की योजना बना रखी थी। इस कारण उन्होंने अपने घरों पर पत्थर एकत्रित कर रखे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने हिन्दुओं के साथ मारपीट की और पुलिस तमाशबीन बनी रही। राठौड़ ने कहा कि अब तक इस मामले में 90 फीसदी गिरफ्तारियां हिन्दुओं की हुई है।

वहीं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों की तरफ से दर्ज करवाए गए मामलों में 36 लोगों को नामजद किया गया है। इनमें पुलिस अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। करौली में कर्फ्यू और नेटबन्दी बृहस्पतिवार तक जारी रहेगी। पुलिस बल ने बुधवार को भी संवेदनशील इलाकों में फ्लैगमार्च किया। दूध और राशन सामग्री जिला प्रशासन द्वारा वितरित की जा रही है। दो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं,जिनमें पुलिसकर्मियों को ही पथराव करने वालों को भगाते और जिनकी दुकान व घर जले उन्हे धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने करौली में अब शान्ति होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि आरोपितों की धरपकड़ की जा रही है।

इधर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजीव नाझरी, पुलिस महानिरीक्षक भरत मीणा, प्रफुल्ल कुमार, राहुल प्रकाश और मृदुल कच्छावा के साथ ही जयपुर सहित आसपास के जिलों से करीब एक हजार पुलिसकर्मी करौली में डटे हुए हैं।

करौली आगजनी मामले पर जांच के लिए भाजपा ने बनाई कमेटी, घटनास्‍थल पर जाकर…

सीएम गहलोत का भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पर कटाक्ष, कहा- ये आग लगाने के लिए आते हैं…

भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष पूनिया का आरोप- सरकार कर रही तुष्टिकरण, गहलोत बोलते हैं रटी-रटाई बातें…

जान की बाजी लगाकर मासूम सहित चार जनों को बचाने वाले कांस्‍टेबल नेत्रेश को सीएम गहलोत ने दी शाबादी, पदोन्‍नति भी मिली…

बीकानेर में झोपड़ी से लेकर महल तक गणगौर की पूजा, शाही गणगौर और चांदमल ढढ्डा की गणगौर की निकली सवारी

राजस्‍थान में तीसरी ताकत बनने के लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे पूर्व पीएम के पोते चौधरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular