Saturday, January 11, 2025
Hometrendingबीकानेर में 15 सितम्‍बर को विभिन्‍न क्षेत्रों में तीन घंटे बिजली आपूर्ति...

बीकानेर में 15 सितम्‍बर को विभिन्‍न क्षेत्रों में तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com दिवाली से पहले  विद्युत रख रखाव एवं 33 केवी बिजली की लाइन के रखरखाव के लिए 15 सितम्बर 2022 को विद्युत आपूर्ति सुबह 06:30 से 09:30 बजे तक बाधित रहेगी।

बीकेईएसएल के अनुसार, इस दौरान कुचीलपुरा, फड बाजार, मेन रोड, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, एक्स रे गली, मारवाड हास्पिटल, डीआरएम ऑफिस, मार्डन मार्केट, रेल्वे क्वार्टर, हनी आईस कीम, बीछवाल गांव, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, आरटीओ ऑफिस, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, वाटर वर्क्स, कृषि मण्डी, रोडवेज, सागर होटल, उरमूल डेयरी, बसन्त विहार, लालगढ़ पैलेस, करनी सिंह स्टेडियम, समता नगर, करनी नगर सेक्टर ए. बी. डी. ई. आरएसी कॉलोनी, वेटेनरी, गांधी नगर, भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटेनरी सर्किल, नीलम ट्रेवल्स, एसीबी. एस. बी. बी. जे. बैंक, फलेम गैस, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, राठौड ट्रैवल्स, नरेन्द्रा भवन, इन्द्र प्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, पूजा एनक्लेव, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार ऑफिस, लालगढ ट्यूब वेल, एमएलए सुरमिला, मयूर विहार, उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, आर्मी गेट, वैष्णों धाम, मोदी एक्वा, वृन्दावन एनक्लेव, जयपूर रोड, आर. के पुरम, नया शहर थाना एवं नया शहर थाने के आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular