बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र गंगाशहर बीकानेर में आज ’’विश्व स्वास्थ्य दिवस’’ के अवसर पर रोगियों को संबोधित करते हुए केन्द्र की चिकित्सा अधिकारी डॉ. वत्सला गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ’विश्व स्वास्थ्य दिवस’ एक थीम रखी जाती है। इस बार थीम– हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य है। पृथ्वी हमारा ग्रह है और हमारे स्वास्थ्य में इस पृथ्वी तत्व का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है और पृथ्वी हमारी प्राकृतिक चिकित्सा के पंचतत्वों में से एक तत्व है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि पंच तत्व चिकित्सा अर्थात प्राकृतिक चिकित्सा में आकाश, वायु, जल, पृथ्वी व सूर्य है। इसलिए पृथ्वी चिकित्सा, मिट्टी चिकित्सा को इंगित करती है जो ’’मड थैरेपी’’ के नाम से जानी जाती है। मिट्टी के लाभों का वर्णन डॉ. वत्सला ने किया तथा सभी से यह आग्रह किया कि चिकित्सा केन्द्र में आकर ’’मड थैरेपी’’ का लाभ लें।
चिकित्सा केन्द्र के मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि 7 अप्रैल के दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 1950 में इस दिवस को मनाने की शुरूआत की गई जिसका मुख्य उद्देष्य लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता पैदा करना होता है। इसलिए स्वस्थ रहने व उतम स्वास्थ्य के लिए पृथ्वी स्वच्छ और सुरक्षित रहना आवश्यक है। उन्होंने सभी रोगियों व आगंतुकों को आभार देते हुए प्राकृतिक चिकित्सा एवं विश्व स्वास्थ्य दिवस की संबंधता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हितेन्द्र मारू भी उपस्थित रहे जिन्होंने सभी के साथ अपने विचारों का साझा किया। कार्यक्रम में रोगियों तथा कर्मचारीगणों में कविता सुथार, सुनिता प्रजापत, कृष्णा कच्छावा, महावीर उपाध्याय, सौरभ वर्मा, मंयक बोथरा तथा राजेन्द्र कुमार मौजूद रहे।
सीएम गहलोत के साथ कौन कर रहे हैं धोखा? कांग्रेस के विधायक ने लगाए ये आरोप…
सीएम गहलोत का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर कटाक्ष, कहा- ये आग लगाने के लिए आते हैं…
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया का आरोप- सरकार कर रही तुष्टिकरण, गहलोत बोलते हैं रटी-रटाई बातें…
बीकानेर में झोपड़ी से लेकर महल तक गणगौर की पूजा, शाही गणगौर और चांदमल ढढ्डा की गणगौर की निकली सवारी
राजस्थान में तीसरी ताकत बनने के लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे पूर्व पीएम के पोते चौधरी