राजस्‍थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर, 5 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इस दौरान 5 जिलों अलवर, भरतपुर, दौसा, गंगापुरसिटी और करौली में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है।

आपको बता दें कि प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। अधिकांश जिलों में तापमान सामान्‍य से भी कम दर्ज किया गया है।

प्रमुख शहरों का दिन का तापमान

अजमेर : 34.1

भीलवाड़ा : 35.5

अलवर : 35.0

जयपुर : 35.1

सीकर : 34.8

कोटा : 36.6

चितौड़गढ़ : 36.1

बाड़मेर : 35.1

जैसलमेर : 36.1

जोधपुर : 35.4

बीकानेर : 33.4

चूरू : 35.6

श्रीगंगानगर : 36.4

सीकर फतेहपुर : 37.9