24.6 C
Bikaner
Tuesday, May 30, 2023

आईएमडी का वेदर अलर्ट, राजस्‍थान सहित कई राज्‍यों में गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्‍यों में होगी भारी बारिश…

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

नई दिल्‍ली Abhayindia.com देश की राजधानी दिल्‍ली सहित राजस्‍थान व अन्‍य राज्‍यों में गर्मी सितम ढाने लगी है। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने 16 से 19 मई तक कहीं बारिश और आंधी तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Ad class= Ad class=

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली सहित पूरे उत्‍तरपश्चिमी भारत में धूलभरी आंधी चलेंगी। वहीं, कुछ जगहों पर हल्‍की बारिश भी होगी। इसके अलावा कुछ राज्‍यों में भारी बारिश की संभावना है। इससे अगले कुछ दिन लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

आईएमडी के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अगले कुछ दिन भारी बारिश का अनुमान है। खासतौर से असम और मेघालय में बादल जमकर बरस सकते हैं। इनके अलावा बांकुरा, जमशेदपुर और मिदनापुर में भी ठीकठाक बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में बिजली कड़क सकती है। 19 मई से मौसम में बदलाव के कम ही आसार हैं।

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=
Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles