Wednesday, March 12, 2025
Hometrendingकोलकाता से बीकानेर पहुंची भगवान नृसिंह की मूर्ति, शोभायात्रा निकाली

कोलकाता से बीकानेर पहुंची भगवान नृसिंह की मूर्ति, शोभायात्रा निकाली

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com छोटीकाशी नाम से जगविख्यात बीकानेर शहर के नत्थूसर गेट के बाहर गोविंद पैलेस के पीछे सनातन तिलक आश्रम की स्थापना पं. महेश ओझा द्वारा की गई है। कोलकाता से भगवान नृसिंह की मूर्ति जो पीतल धातु से बनी है और जिसका वजन 10 किलो है यहां पहुंची और जल्द ही स्थापित की जाएगी।

पं. महेश ओझा ने बताया कि इस मूर्ति की शोभायात्रा रामपुरिया हवेली से शहर के विभिन्न मार्गों मोहता चौक, बारहगुवाड़ चौक, नत्थूसर गेट से होते हुए सनातन तिलक आश्रम तक पहुंची। शोभायात्रा से पहले पं. महेश ओझा, अनिल ओझा और श्रीवल्लभ ओझा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर कपिल पुराेहित कैपसा, आनंद सहित अनेक शहर के गणमान्यजन मौजूद थे।

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular