Sunday, May 19, 2024
Hometrendingकैसे बचें PCOD/PCOS से? महिलाएं और लड़कियां ऐसे रखें सावधानी...

कैसे बचें PCOD/PCOS से? महिलाएं और लड़कियां ऐसे रखें सावधानी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com आज के समय में लड़कियों और महिलाओं की एक प्रमुख समस्या है PCOD/PCOS ‘पॉली सिस्टिक ओवरी सिंड्रोम’ या ‘पॉली सिस्टिक ओवरी डिसऑर्डर’। यह समस्या आमतौर पर लड़कियों एवं महिलाओं में हॉर्मोनल असंतुलन (Hormonal Imbalance) के कारण उत्पन्न होती है। इसमें स्त्री के शरीर में पुरुष हार्मोन ‘एण्ड्रोजन’ (androgen) का लेवल बढ़ जाता है और अंडाशय में सिस्ट होने लगते हैं।

PCOS/PCOD के लक्षण : अनियमित मासिक धर्म, वजन का अत्यधिक बढ़ना, अनचाहे बालों का चेहरे, छाती, पीठ, पेट आदि पर उगना, सिर के बालों का झड़ना, त्वचा संबंधी रोग, बार-बार गर्भपात होना, गर्भधारण में समस्या, थकावट रहना, अंडाशय में सिस्ट, इंसुलिन प्रतिरोध, उच्च टेस्टोस्टेरोन स्तर, डिप्रेशन।

व्यवहार में बदलाव : अचानक से उदास होना, चिंता में रहना, चिड़चिड़ापन, अधिक गुस्सा आदि।

होम्योपैथिक दवाइयाँ : Calcarea carb, Sepia, Nat-Mur, Belladona,Platina,Ignatia etc.

नोट : दवाई होम्योपैथी डॉक्टर की परामर्श से ही लेवें।

डॉभाग्यश्री कुलरिया, BHMS, PG (LONDON), बीकानेर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular