








बीकानेर Abhayindia.com चौधरी चरणसिंह कन्या छात्रावास बीकानेर में आज भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता टीकूराम कस्वां ने की। मुख्य अतिथि के रूप में नोखा विधायक सुशीला डूडी एवं प्रोफ़ेसर महावीर प्रशाद पूनियाँ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वैज्ञानिक मनीराम सारण, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिसिंपल मनोज कुड़ी, प्रो श्याम सुंदर ज्याणी मौजूद रहे। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआतत लोकदेवता तेजाजी महाराज की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित करके की गई। इसके बाद 70 कमरे जाट समाज की बेटियों के लिए बनाने परसभी भामाशाहों का चौधरी चरणसिंह कन्या छात्रावास ट्रष्ट की ओर से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास ट्रस्ट के सचिव भरत कुमार ठोलिया ने बताया कि अब जल्द से जल्द इस कन्या छात्रावास को जाट समाज कि बेटियों के लिए खोला जायेगा। छात्रावास में रंग रोगन और कम्प्यूटर लेब तथा रसोई घर का काम चल रहा हैं। एक कमरे में दो-दो बच्चियों को रखा जायेगा। प्रत्येक कमरे में दो पलंग, गद्दा, बेडसीट, टेबल कुर्सी, पखा कूलर, अलमीरा रहेगी। भोजन के लिए मैस कि सुविधा होगी।
प्रोफेसर एमपी पूनिया ने 40 कम्युटर देने कि घोषणा कर दी हैं। लेब तैयार होते ही कम्प्यूटर आ जायेंगे। देहात कॉंग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने रसोई और डाइनिंग हॉल तैयार करवाने तथा उसमे लगने वाले समान देने की घोषणा की।





