







बीकानेर abhayindia.com ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत गुरुवार को शहर के आठ स्थानों पर महिला संगठनों द्वारा आमजन को कोरोना एडवाइजरी की पालना की समझाइश की गई तथा मास्क वितरित किए गए।
कलक्ट्रेट परिसर में वूमन पावर सोसायटी एवं लायंस क्लब उड़ान की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीणा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी मौजूद रहे। अतिथियों ने जागरुकता अभियान में महिला संगठनों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि महिलाएं समाज एवं परिवार की धुरी होती हैं। इनके माध्यम से परिवार के प्रत्येक सदस्य तक जागरुकता का संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सकता है। इस दौरान महिला संगठनों के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट से गुजरने वाले वाहन चालकों, महिलाओं, वृद्धजनों एवं बच्चों को मास्क लगाने की समझाइश की। दोनों संस्थाओं की ओर से अर्चना थानवी, अर्चना सक्सेना, जमना व्यास, श्वेता जाखटिया, गायत्री, ममता, सीमा सोनी, सविता गौड़, नीलम आसोपा, आरती तंवर, राजश्री मांकड़, निर्मला गोयल, कमला नैण, कुमुद शर्मा, अनामिका शर्मा, रेणु वर्मा, परमजीत एवं दिशा सोनी मौजूद रहीं।



