Tuesday, November 5, 2024
Hometrendingगहलोत के पक्ष में हनुमान ने भरी हुंकार, कहा- कल्ला-जोशी को दो...

गहलोत के पक्ष में हनुमान ने भरी हुंकार, कहा- कल्ला-जोशी को दो आराम, और…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने बीकानेर पश्चिम से निर्दलीय प्रत्याशी एवं दिग्गज नेता गोपाल गहलोत के पक्ष में हुंकार भरते हुए मतदाताओं से कहा कि वे अब कांग्रेस प्रत्याशी बी. डी. कल्ला और भाजपा प्रत्याशी गोपाल जोशी को आराम करने दें और गोपाल गहलोत को विजयी बनाकर विधानसभा भेजें। इस बार इनके विधानसभा पहुंचने के योग बन रहे हैं।

Gopal Gahlot ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಶನಿವಾರ, ಡಿಸೆಂಬರ್ 1, 2018

बेनीवाल ने शनिवार देर रात यहां गंगाशहर में निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल गहलोत के पक्ष में अपना समर्थन देते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने गोपाल गहलोत के साथ धोखा किया है, जबकि ये जमीन से जुड़े नेता है। बेनीवाल ने कहा कि गोपाल गहलोत मजबूत व्यक्ति हैं, और हमें भी ऐसे ही व्यक्ति पसंद है, इसीलिए मैं इतनी देर रात भी इनके लिए यहां आया हूं। बेनीवाल ने कहा कि मैं प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहा हूं। यदि मुझे कोई राजनीतिक लोभ होता तो मैं पंद्रह साल पहले मंत्री बन सकता था, लेकिन मैंने वसुंधरा से लड़ाई लड़ी।

बेनीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद वसुंधरा लंदन चली जाएगी और कांग्रेस वेंटीलेटर पर। बेनीवल ने कहा कि हमने प्रदेश में किसानों के कर्जे का मुद्दा उठाया तो सरकार को पचास हजार रुपए कर्जमाफी की घोषणा करनी पड़ी। इसके बाद हमने बेरोजगारों के लिए प्रतिमाह दस हजार रुपए की घोषणा करके दबाव बनाया तो दोनों ही पार्टियों को अपने घोषणा पत्र में इसे शामिल करना पड़ गया।

नोखा विधानसभा सीट : वर्ष 1952 से 2013 तक निर्वाचित विधायक, देखें सूची

गहलोत का साथ देंगे बेनीवाल, अब होगा त्रिकोणीय संघर्ष

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular