








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में भाजपा और आरएलपी गठबंधन में तकरार अब और तेज होती नजर आ रही है। बीजेपी विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी राजस्थान के एक क्षेत्र में सिर्फ जातीय आधार पर टिकी है। उससे ज्यादा उनका कोई प्रभाव नहीं है। उन्हें आए दिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर कीचड़ उछालने से बाज आना चाहिए।
इस पर पलटवार करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- सिंघवी जी मत भूलो विपक्ष में हो, बेहतर होगा लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका मजबूत करो। गहलोत सरकार के गठजोड़ का हिस्सा बनकर उन घोटालों और अनियमितताओं को नहीं दबा सकते हैं, जिसकी जवाबदेही आपकी और धारीवाल जी की बनती है। धारीवाल जी सरकार बचाने के लिए भारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं, जिस पर आपका दो साल में कोई बयान नही आया है। आप स्वयं यूडीएच मंत्री रहे हो आखिर क्यों?
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही विधायक प्रताप सिंघवी, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, भवानी सिंह रजावत, विद्याशंकर नंदवाना व पूर्व जिला प्रमुख गोविंद सिंह परमार ने संयुक्त बयान जारी करके कहा था कि संबंध तोड़ना है तो आज ही तोड़ें। भाजपा हाईकमान को पत्र लिखकर कहा कि बेनीवाल पार्टी को क्यों बर्दाश्त कर रही। संयुक्त बयान में कहा कि बेनीवाल की पार्टी राज्य जाति विशेष में सिमटी हुई है। वो आए दिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर कीचड़ उछालने से भी बाज आएं, वसुंधरा आज भी राजस्थान की लोकप्रिय नेता होते हुए करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज : पहले मुकाबले में टीम इंडिया ऐसे देगी चुनौती…





