








बीकानेर Abhayindia.com आरएनबी ग्लोबल विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक रूपान्तरण में डॉ भीमराव अंबेडकर की भूमिका विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में आचार्य डॉ बी एस राठौड़ डीन एकेडेमिक्स ने विषय प्रवर्तन करते हुवे अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात उपकुलपति आचार्य डॉ राकेश भार्गव तथा कुलसचिव आचार्य डॉ दीपाली गुप्ता तथा अन्य अतिथियों ने डॉ अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किए।
मुख्य वक्ता डॉ अफरोज अहमद ने राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक रूपांतरण में डॉ अम्बेडकर की भूमिका पर विस्तार से विवेचन किया। उन्होंने समानता, स्वतंत्रता एवं भ्रातत्व की व्याख्या करते हुए बताया कि डॉ अम्बेडकर की भूमिका हमारे संविधान के माध्यम से नागरिकों को प्रदत अधिकारो के माध्यम से परिलक्षित हो रही है जो की हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था का मुख्य आधार है।
डॉ भरत जाजड़ा ने डॉ अम्बेडकर से जुड़ी अनेक रोचक जानकारिया प्रस्तुत की तथा बताया कि सही मायने में डॉ अम्बेडकर हमारे संविधान के शिल्पी है। उनके द्वारा ड्राफ्ट कमेटी के रूप में निर्वाह की गई भूमिका अतुलनीय है। यही कारण है कि हमारा संविधान विश्व के प्रमुख संविधानों में सर्वश्रेठ है।
उपकुलपति आचार्य राकेश भार्गव ने बताया कि डॉ अम्बेडकर द्वारा बताये गए मार्ग पर हमें अग्रसर होने का प्रयास करना चाहिए। डॉ त्रिभुवन सिंह राजपुरोहित ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संयोजन डॉ रवि किशन सोनी ने किया। इस अवसर पर आचार्य पीएस शेखावत, आचार्य बीडी शर्मा, डॉ वत्सला गौड़ तथा संकाय सदस्य तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।





