बीकानेर Abhayindia.com सार्दुलगंज में 45, पंचशती सर्किल के गुलजार टावर स्थित जुही फ्लावर्स “N” प्लांटस एवं जुही गिफ्ट गैलरी का भव्य शुभारंभ (इफ्तेताह) 14 अगस्त को सुबह 11 बजे होगा। प्रतिष्ठान के रोशन अली, हाजी वली मोहम्मद व ताज मोहम्मद ने बताया कि प्रतिष्ठान का शुभारंभ शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला एवं पीसीसी सदस्य एवं पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद करेंगे।
शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान मदरसा बोर्ड के सदस्य सलीम सोढा, पार्षद मनोज बिश्नोई, डॉ. माणक गुजरानी, महावीर रांका व इकबाल हुसैन समेजा होंगे।