Friday, March 28, 2025
Hometrendingराज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री आज बीकानेर में, यातायात व्यवस्था में हुआ बदलाव, भारी...

राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री आज बीकानेर में, यातायात व्यवस्था में हुआ बदलाव, भारी वाहनों पर रहेगी रोक

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थाान के राज्‍यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज बीकानेर में यात्रा कार्यक्रम प्रस्तावित है। पुलिस अधीक्षक कावेन्‍द्र सिंह सागर के अनुसार, वी.आई.पी. के यात्रा कार्यक्रम के दौरान जिले की यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा।

उन्‍होंने बताया कि मुख्यमंत्री की सभा में शामिल होने वाले आगन्तुकों में श्रीडूंगरगढ़, नापासर व सेरूणा से आने वाले बाईपास चौराहे से बीछवाल बाईपास का प्रयोग करते हुए एवं नोखा, पांचू, देशनोक की तरफ से आने वाले भीनासर चुंगी से पहले जोधपुर बाईपास से जयपुर रोड़ बाईपास चौराहे से बीछवाल बाईपास का उपयोग करते हुए स्वामी केशवानन्द विश्वविद्यालय के गेट नम्बर 4 से आमसभा में शामिल होंगे।

कोलायत, बज्जू की तरफ से आने वाले आगन्तुक गांधी प्याऊ से शोभासर चौराहा होते हुए व छत्तरगढ़, पूगल, खाजूवाला की तरफ से आने वाले आगन्तुक शोभासर चौराहा से होते हुए एवं महाजन, लूणकरणसर की तरफ से आने वाले आगन्तुक श्रीगंगानगर, बीकानेर मार्ग का उपयोग करते हुए स्वामी केशवानन्द विश्वविद्यालय के गेट नम्बर 4 से आमसभा में शामिल होंगे।

शहर बीकानेर से आने वाले सभी आगन्तुक स्वामी केशवानन्द विश्वविद्यालय के गेट नम्बर 2 से आमसभा में शामिल होंगे।

भारी वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था

1- जैसलमेर की तरफ से बीकानेर शहर, श्रीगंगानगर, जयपुर जोधपुर की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को कोडमदेसर चौराहा-गांधी प्याऊ से मार्ग परिवर्तित कर शोभासर सर्किल से होते हुए श्रीगंगानगर रोड़ श्रीगंगानगर- जोधपुर बाईपास मार्ग परिवर्तित किया जायेगा।

2- श्रीगंगानगर रोड़ से जोधपुर की ओर आने-जाने वाले वाहनों को श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास से परिवर्तित किया जायेगा।

3- नोखा की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें श्रीगंगानगर व जैसलमेर की तरफ जाना है वो जयपुर बाईपास होते हुए बीछवाल जयपुर बाईपास से गंगानगर व जैसलमेर की तरफ जायेंगे।

4- श्रीगंगानगर मार्ग से आने वाले वाहनों को बीछवाल-जयपुर बाईपास से होते हुए जयपुर व जोधपुर तरफ निकाला जायेगा।

5- दिनांक 26.03.2025 को सम्पूर्ण दिवस में बीकानेर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतया निषिद्ध रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular