Saturday, April 12, 2025
Hometrending“लाल डायरी” से गिर जाएगी सरकार! केंद्रीय मंत्री का दावा

“लाल डायरी” से गिर जाएगी सरकार! केंद्रीय मंत्री का दावा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान सरकार से बर्खास्‍त किए गए पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की ओर से “लाल डायरी” को लेकर किए जा रहे दावों के बीच अब भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक ट्वीट कर लिखा कि राजेंद्र गुढ़ा का कहना है कि लाल डायरी में बहुत राज हैं, उसमें 500 करोड़ का हिसाब है और मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत का भी नाम है। आज विधानसभा में लाल डायरी लेकर गए गुढ़ा के साथ मारपीट कर उन्हें बाहर कर दिया गया। साफ है कि डायरी में लिखे काले धन के राज और नाम सामने आने से गहलोत का राजनीतिक जीवन संकट में पड़ जाएगा। कांग्रेस की सरकार तक गिर सकती है और जैसा राजेंद्र गुढ़ा बता रहे हैं कइयों को जेल भी हो सकती है! विधानसभा सदन में आज राज्य सरकार ने लाल डायरी के राज सामने आने से रोकने के लिए गुंडागर्दी कराई है।

विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष व बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि आज बच्चन साहब की फिल्म डॉन याद आ गई, वहां भी खलनायकों के बीच “लाल डायरी“ का ही झगड़ा था।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular