Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार सतर्क...

बीकानेर : कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार सतर्क : भाटी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से पीबीएम अस्पताल में बुधवार को डिस्पोजेबल आइसोलेशन गाउन वितरण किए गए।

इस मौके उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार पूर्णतया सतर्क है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में चिकित्सकीय व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के बेहतर कार्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान ने कोरोना की पहली लहर बेहतर प्रबन्धन की मिसाल कायम की। दूसरी लहर में भी हमारे सामने कई चुनौतियां थीं, इनके बावजूद हमारे फ्रन्ट लाइन वर्कर्स, भामाशाहों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के समर्पण से इस पर भी प्रभावी अंकुश लग रहा है।

राज्य सरकार के प्रयासों से आज जिला और उपखण्ड ऑक्सीजन उपलब्धता की दृष्टि से आत्मनिर्भर हो रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से 50 हजार ऑक्सीजन कन्स्ट्रेटर खरीदे गए हैं, जो जिलों में भेजे जा रहे हैं। वहीं जिले में भी एक दर्जन से अधिक ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट बन रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित कर सकती है। इसके मद्देजनर जिले में बच्चों के लिए विशेष आईसीयू वार्ड एवं ऑक्सीजन युक्त बेड विकसित किए जा रहे हैं।

ब्लैक फंगस के उपचार की सुविधा में भी लगातार वृद्धि की जा रही है। उच्च शिक्षामंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में स्वंयसेवी संस्थाओं व भामाशाहों का सहयोग भी अनुकरणीय है। संकट के इस दौर में सभी सरकार के साथ हैं। उन्होंने इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से दिए जा रहे सहयोग के लिए संस्था की सराहना की, साथ ही कहा कि इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी।

पीबीएम में व्यवस्थाओं की समीक्षा…

उच्च शिक्षा मंत्री ने पीबीएम अस्पताल के में भर्ती कोविड मरीजों, उनके उपचार, प्रतिदिन आने वाले नए मरीज तथा डिसचार्ज की स्थिति, ऑक्सीजन उपलब्धता, मांग एवं खपत, ब्लैक फंगस से संबंधित दवाइयों एवं इंजेक्शन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर अस्पताल में पुख्ता पूर्व तैयारियां हों। बच्चों के लिए एमसीएच विंग में विशेष वार्ड शीघ्र तैयार कर लिए जाएं। उन्होंने पीबीएम सहित ब्लॉक स्तर के अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता के बारे में जाना।

इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विजय खत्री ने बताया कि संस्था की ओर से 400 डिस्पोजेबल आइसोलेशन गाउन पीबीएम अस्पताल को भेंट किए। इससे पूर्व कोलायत विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्क, सोडियम हाइपोक्लोरोइड, पल्स ऑक्सीमीटर एवं सेनेटाइजर आदि दिए गए थे। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में रेडक्रॉस सोसायटी सरकार और प्रशासन को हरसंभव मदद उपलब्ध करवाएगी।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेश चंद्र आर्य, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही, डॉ. बी.के.गुप्ता, डॉ. संजय कोचर, डॉ. हरनीत सिंह सिद्धु, इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर मालावत, डॉ. चन्द्र शेखर मोदी, यूथ रेडक्रॉस के अक्षय खत्री, रेंवती रमण कल्ला, एमपी सिंह, डॉ. अनीस आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular