








जयपुर abhayindia.com रामदेवरा मेले में जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए अच्छी खबर आई है। रेलवे प्रशासन की ओर से रामदेवरा वार्षिक मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर (2 जोड़ी ), जोधपुर-पोकरण-जोधपुर, जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर एवं लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ के मध्य स्पेशल रेलसेवाएं संचालित की जा रही हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार, कुछ रेल सेवाएं इस समय चलाई जाएंगी।
*जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल रेलसेवा गाडी संख्या 04809, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक जोधपुर से रात्रि 8.10 बजे रवाना होकर रात्रि 12.05 बजे रामदेवरा पहुंचेगी।

*गाड़ी संख्या 04810, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 28 अगस्त से 16 सितंबर तक रामदेवरा से रात्रि 12.30 बजे रवाना होकर सुबह 4.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
*गाड़ी संख्या 04813, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक जोधपुर से दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर सायं 4 बजे रामदेवरा पहुंचेगी।
*गाड़ी संख्या 04814, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक रामदेवरा से सायं 4.30 बजे रवाना होकर रात्रि 8.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

*गाड़ी संख्या 04807, जोधपुर-पोकरण मेला स्पेशल 24 अगस्त से 17 सितंबर तक जोधपुर से सुबह 8.20 बजे रवाना होकर दोपहर 1.10 बजे पोकरण पहुंचेगी।
*गाड़ी संख्या 04808, पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल 24 अगस्त से 17 सितंबर तक पोकरण से दोपहर 1.40 बजे रवाना होकर सायं 5.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
*जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर मेला स्पेशल गाड़ी संख्या 04811, जोधपुर-मारवाड़ मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक जोधपुऱ से सुबह 4.25 बजे रवाना होकर सुबह 7 बजे मारवाड़ पहुंचेगी।
*गाड़ी संख्या 04812, मारवाड़-जोधपुर मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक मारवाड़ से सुबह 9.45 बजे रवाना होकर 11.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
*गाड़ी संख्या 04741, लालगढ़-रामदेवरा मेला स्पेशल 1 सितंबर से 10 सितंबर तक लालगढ़़ से सायं 6.30 बजे रवाना होकर रात्रि 9.40 बजे रामदेवरा पहुंचेगी।
*गाड़ी संख्या 04742, रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल 1 सितंबर से 10 सितंबर तक रामदेवरा से रात्रि 10.30 बजे रवाना होकर रात्रि 1.30 बजे लालगढ़ पहुंचेगी।





