







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में मुरलीधर व्यास कॉलोनी से सटते शरह नथाणिया गोचर भूमि पर असामाजिक तत्वों ने बुरी नजर डालते हुए उसकी दीवार को कई जगहों से तोड़ दिया है। इससे गोप्रेमियों में रोष व्याप्त हो गया है। असामाजिक तत्वों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटनाक्रम के अनुसार, शुक्रवार रात करीब सवा ग्यारह बजे कैम्पर गाड़ी में सवार आए गोचर के दुश्मनों ने चारदीवारी के कई हिस्सों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। उन्होंने गाड़ी से टक्कर मारते हुए दीवार तोड़ी है। पुण्यानंदजी आश्रम के सामने की दीवार के अलावा गेमना पीर रोड पर भी दीवार को तोड़ा गया है। आपको बता दें कि पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी की अगुवाई में हाल में गोचर की रक्षार्थ चारदीवारी का निर्माण कराया गया था। इसमें लाखों रुपए खर्च हुए। पुण्यानंदजी आश्रम के सामने गोचर में स्थानीय लोगों ने करीब सवा सौ पेड़ भी उगाकर पार्क विकसित कर दिया। इसी पार्क की दीवार को कई जगहों से क्षतिग्रस्त किया गया है। गोप्रेमियों ने नाल पुलिस थाने को इस घटना से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।
आपको बता दें कि गोचर की दीवार टूटने के बाद गोप्रेमी ने एकबारगी तारबंदी करके जगह की सुरक्षा प्रबंध कर रहे हैं। गोप्रेमी विजय सोनी, महेन्द्र पंवार व अन्य ने बताया कि गोचर में विकसित पार्क में पेड़ व पौधों को बचाने के लिए तारबंदी की जा रही है। बाद में इसकी मरम्मत करवाई जाएगी।
गुजरात के बाद राजस्थान में भी बिपरजॉय का असर, तीन दिन के लिए अलर्ट जारी
मंगल करेंगे सिंह राशि में प्रवेश, इन राशि के जातकों को मिलेंगे लाभ के कई अवसर…



