Monday, March 17, 2025
Hometrendingगौरी भाटी ने जीते गोल्‍ड मेडल, कोच के साथ हुआ भव्‍य सम्‍मान

गौरी भाटी ने जीते गोल्‍ड मेडल, कोच के साथ हुआ भव्‍य सम्‍मान

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com 14 वीं अक्षय कुमार, 13 वीं नेशनल कूडो तथा तीसरे फेडरेशन कप में अपने आयु और भार वर्ग में तीन गोल्ड मेडल जीतने पर गौरी भाटी (सैन) का बीकानेर पहुंचने पर उनके कोच रेंशी प्रीतम सर, सेंसेइ सोनिका मेम, सेंसेइ विजय सर के साथ हुआ सम्‍मान किया गया।

इस अवसर पर जगदीश, सीताराम, योगेंद्र मारू, भवानी शंकर, हंसराज, अशोक, विजय, मनोज, महादेव, रविकांत, सावन, मदन, लोचन मारु, गर्वित, कार्तिक, रवि, फारूक, गणेश, सन्नी, अमन, प्रवीण, उत्तम, कैलाश, भारत तथा सैन समाज के अन्य प्रबुद्ध व्यक्ति एवं महिलाएं शामिल हुए।

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular