Thursday, January 16, 2025
Hometrendingचोरी का खुलासा होने पर गंगाशहर थानाधिकारी एंड टीम का सम्मान

चोरी का खुलासा होने पर गंगाशहर थानाधिकारी एंड टीम का सम्मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पिछले दिनों अग्रवाल समाज के गोपेष्वर बस्ती निवासी बृजरतन अग्रवाल के यहां जो चोरी हुई थी उस चोरी की वारदात का खुलासा सक्रियता से करने एवं चोरी हुए सामान की सकुशल बरामदगी करने में गंगाशहर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही के लिये आज श्री अग्रवाल समाज द्वारा गंगाशहर थानाधिकारी सुभाष बिजारणियां व उनकी टीम का सम्मान किया गया। अग्रवाल समाज ने राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन का भी आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

Subhash Bijarnia Ci Bikaner
Subhash Bijarnia Ci Bikaner

सभा अध्यक्ष केदानाथ अग्रवाल एवं रमेश कुमार अग्रवाल ‘कालू’  के नेतृत्व में समाज के कईं सदस्यों ने थानाधिकारी एवं उनकी पूरी टीम का माल्यार्पण कर तथा सम्मान पत्र देकर स्वागत किया गया। इस दौरान पूरे थाना परिसर में मिठाई भी बांटी गई।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभा मंत्री नरेन्द्र अग्रवाल, शिवशंकर अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, कोशाध्यक्ष मनोज गोयल, उपाध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, रामचन्द्र अग्रवाल, गिरीराज अग्रवाल, बृजरतन अग्रवाल आदि ने पुलिस की टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि भविश्य में पुलिस इसी प्रकार वारदातों का शीघ्रता से खुलासा कर बीकानेर में कानून व व्यवस्था को सुचारू रखने में सहायक होगी।

राजस्थान में शराबबन्दी पर बोले आबकारी मंत्री शांति धारीवाल, कहा शराबबंदी लागू ….

उ. प. रेलवे द्वारा डॉ कल्ला को बीकानेर बाईपास रेलवे लाइन के निर्माण के संबंध में दी यह जानकारी

महाशिवरात्रि पर इस बार 59 साल बाद ऐसे बैठ रहे विशेष संयोग…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular