Tuesday, November 5, 2024
Hometrendingचुनावी गहमा-गहमी के दौर में गड़बड़ा गई थानों की कार्यप्रणाली

चुनावी गहमा-गहमी के दौर में गड़बड़ा गई थानों की कार्यप्रणाली

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़) । चुनावी गहमा-गहमी के दौर में पुलिस का काम प्रभावित होने लगा है। थानों में तैनात सत्तर प्रतिशत जाप्ता चुनावी ड्यूटी में लगाया जा रहा है। चुनावों में ड्यूटी का असर दर्ज मुकदमों की जांच और रात्रि कालीन गश्त नजर आ रहा है, हालाकि इससे मुकदमा दर्ज करने के कार्य प्रभावित नहीं हुआ है।

चार दिसम्बर से तेरह दिसम्बर तक थाना पुलिस का काम सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया के शुरू होने के साथ ही शहर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां बढ़ गई है। प्रत्याशी और नेताओं की भाग दौड़ के साथ शहर के इलाकों में पुलिस का मूवमेंट ज्यादा हो गया है। इससे पिछले कुछ समय में बड़े अपराधों में गिरावट देखने में आ रही है।

लूट, हत्या और डकैती के साथ अन्य बड़े अपराधों के कम होने के पीछे चुनावों से पहले अपराधियों पर पुलिस की नकेल कसना भी एक वजह रही है। पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि चुनाव ड्यूटी के चलते थानों तैनात जाप्ते की नफरी में कमी आई है। लेकिन थानें की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाना है तो मौजूद जाप्ते से ही सामंजस्य बनाकर काम लिया जा रहा है। इस बीच मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से पुलिस जाब्तों के पहुंचने का सिलसिल भी शुक्रवार को शुरू हो जायेगा।

श्रीगंगानगर के 29 गुंडों को बीकानेर भेजा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular