Sunday, May 19, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में ओमिक्रॉन के चार नए मरीज और आए सामने

राजस्‍थान में ओमिक्रॉन के चार नए मरीज और आए सामने

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com देश के अब तक पंद्रह राज्‍यों में दस्‍तक दे चुके ओमिक्रॉन के मरीज राजस्‍थान में भी बढ़ रहे हैं। बुधवार को चार लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। जयपुर के जवाहर नगर निवासी एक व्यक्ति और उसकी पत्नी के साथ ही प्रताप नगर निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति की रिपोर्ट ओमिक्रोन संक्रमित मिली है। इसके अतिरिक्त एक विदेशी महिला भी पाजिटिव मिली है। महिला पिछले दिनों जांच कराने के बाद जयपुर से दिल्ली चली गई थी। राज्य में अब तक कोरोना के इस नए वैरिएंट से 22 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि के अधीक्षक डा. अजीत सिंह ने बताया कि पतिपत्नी कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित मिले थे। दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया था। बुधवार को इनकी जीनोम सिक्वेसिंग की रिपोर्ट पाजिटिव मिली तो दोनों को एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य में अब तक 22 लोग कोरोना के इस नए वैरिएंट की चपेट में आ चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 11 जयपुर, चार सीकर जिले और शेष तीन अन्य हैं। जयपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम से मिली जानकारी के अनुसार, ओमिक्रोन के सबसे पहले मिले संक्रमित चार लोग दक्षिण अफ्रीका से मिले थे। राज्य में वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के 217 सक्रिय मामले हैं। राज्य में अब तक संक्रमण से 8,961 मौतें हो चुकी हैं।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular