जयपुर/कोटा (अभय इंडिया न्यूज)। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा राज्य मंत्री समाजवादी पार्टी के नेता शिव कुमार राठौर के यहां आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के कोटा, अलवर और सवाई माधोपुर सहित कुछ अन्य जिलों में आयकर छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
आपको बता दें कि जिस पूर्व मंत्री शिवकुमार राठौर के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं, वो समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता हैं और साथ ही अखिलेश यादव के सबसे विश्वस्त और करीबी माने जाते हैं। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने उनकी फैक्ट्री का उद्घाटन किया था। शिवकुमार राठौर की सलोनी सरसों के तेल के नाम से बड़ी फैक्ट्री है। राठौर के राजस्थान के अलावा नई दिल्ली, आगरा व कानपुर में भी प्रतिष्ठान हैं।
शादी में सामने आई फर्म की जानकारी
बताया जा रहा है कि 15 फरवरी को पूर्व मंत्री के बेटे की शादी है। शादी के कार्ड पर प्रतिष्ठान की जानकारी लिखी है। जिसमें महेश एडिबल ऑयल इण्डस्ट्री लिमि के साथ आगरा, कोटा व अलवर का जिक्र है। इसके अलावा आरपी इंफ्रावेंचर प्रालि नई दिल्ली और मनटोरा ऑयल प्रोडक्ट्स लिमि. बिरहाना रोड कानपुर फर्म की जानकारी भी है।
बीकानेर संभाग न्यूज : डीटीओ कार्यालय में एसीबी की ट्रेप की कार्रवाई, दो को धरदबोचा
जिला उद्योग संघ ने कलक्टर से कहा- …इसलिए आवारा पशुओं को भेजो जेल