










बीकानेर Abhayindia.com हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा आज दोपहर करीब डेढ बजे बीकानेर आएंगे। उनके कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ है।
देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। वे दोपहर डेढ बजे बीकानेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे दोपहर दो बजे वे राजस्थान पत्रिका कार्यालय के पीछे सीए सुधीश शर्मा के निवास पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे वे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे तथा शाम चार बजे करमीसर में वे मीटिंग को संबोधित करेंगे। बाद में वे बीकानेर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
सियाग ने बताया कि पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हुड्डा की पलाना और खाजूवाला में मीटिंग होनी थी जो स्थगित कर दी गई है।





