Thursday, May 2, 2024
Hometrendingबीकानेर में पकड़े गए बम ब्‍लास्‍ट के आरोपी को पनाह देने वाले...

बीकानेर में पकड़े गए बम ब्‍लास्‍ट के आरोपी को पनाह देने वाले करीब एक दर्जन लोगों पर एफआईआर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पंजाब के जलालाबाद में सितम्बर 2021 में बम ब्लास्ट करने के बाद से फरार चल रहे दो लाख रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करने के बाद बीकानेर पुलिस ने उसे पनाह देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बदमाश गुरुचरण सिंह उर्फ चन्‍ना को पनाह देने के आरोप में करीब एक दर्जन लोगों को नामजद किया है। मामले की जांच जामसर थानाप्रभारी इंद्र कुमार कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, गुरचरण सिंह उर्फ चन्ना को पनाह देने वाले इसके मामा के भाई बलविन्द्र सिंह उर्फ बाबु सिंह पुत्र सुचा सिंह एवं इसकी पत्नी ने गुरूचरण सिंह उर्फ चन्ना को जानते हुए खारा स्थित फैक्ट्रीयों में गलत नाम पता बताकर काम लगवाया एवं यहीं पर मकान किराये पर दिला दिया। जिनके साथ अन्य पनाह देने के सदिग्ध बाघसिंह, कल्याण नाई, एमडी दाल मील मालिक, हरजिन्द्र, मोहन, हनुमान, लवप्रीत, श्रवण, जयनारायण के खिलाफ पुलिस थाना जामसर में मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि आरोपी गुरचरण सिंह को दबोचने में थानाधिकारी जामसर इन्द्र कुमार मय स्टाफ, डीएसटी सीआई मनोज शर्मा व सत्येन्द्रदीप सिंह बराड एसएसओ फाजिल्का पंजाब की टीम शामिल रही।

आपको बता दें कि बीते तीन महीने से खारा इंडस्ट्रियल एरिया में मजदूर के रूप में काम कर रहा था। पुलिस को इनपुट मिला कि ये किसी बम ब्लास्ट में शामिल था। इसके बाद से आईजी ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव की ओर से गठित स्‍पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में गुरुचरण पर नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने दो लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था। इस मामले में दो आरोपी पहले से गिरफ्तार हो चुके हैं।

सीएम गहलोत को एक बार फिर याद आया ‘वो संकटकाल’, कहा- वरना मेरी जगह कोई दूसरा मुख्‍यमंत्री होता…

बीकानेर : मिलावटी दूध के कारोबार का भंडाफोड़, ‘वे पाउडर’ के 25 कट्टे, तेल के 34 टिन बरामद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular