Sunday, May 19, 2024
Hometrendingसमायोजित शिक्षाकर्मियों के मामले को लेकर एसएलपी पर अंतिम सुनवाई 19 को

समायोजित शिक्षाकर्मियों के मामले को लेकर एसएलपी पर अंतिम सुनवाई 19 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर Abhayindia.com राजस्थान के  समायोजित शिक्षाकर्मियों के पेंशन से संबंधित मामले में जल्‍द ही सुनवाई होने जा रही है। संघ के प्रांतीय प्रवक्‍ता नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय की जोधपुर खंडपीठ द्वारा राजस्थान सरकार की पुनर्विचार याचिका पर दिए गए निर्णय के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी वेलफेयर सोसाइटी अजमेर द्वारा लगाई गई एसएलपी पर अंतिम सुनवाई 19 जुलाई 2022 को सर्वोच्च न्यायालय की खंडपीठ संख्या 6  में न्यायाधीश अब्दुल नजीर तथा जेके माहेश्वरी के समक्ष होनी है।

शर्मा ने बताया कि पेंशन के मामले में अब तक हुए प्रयासों और धैर्य रखने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया के नेतृत्व में तथा विधि समिति के अध्यक्ष प्रो. एमसी मालू की अध्यक्षता में विद्वान विधि बेताओं द्वारा किए गए अथक व भागीरथ प्रयासों के लिए आभार ज्ञापित करते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular