




बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र में बसों के रूट को लेकर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार जनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, कृष्ण कुमार नाई निवासी सुईं ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों के साथ बस के रूट को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है। इस बीच 17 अप्रैल को रणसीसर बस स्टैंड पर मेरी बस खडी थी तभी बस परिचालक देवकरन व अन्य ने मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी तथा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर सरदारशहर निवासी दीपाराम पुत्र मुखराम, सुईं निवासी महेन्द्र डेलू, राजू पोटलिया, बिजरासर निवासी तिलोक पोटलिया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल मुकेश को सौंपी गई है।





