बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सिविल लाइन एरिया में एक युवक पर हमलाकर लूट का मामला सामने आया है। पीडि़त शख्स ने इस संंबंध में पीडि़त ने सदर थाने में तीन नामजद व दो तीन अन्य के खिलाफ हजारों रुपए लूटने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जवानगर निवासी रामेश्वर लाल पुत्र भल्लूराम विश्नोई ने दर्ज कराये मामले में बताया कि गोपीराम पुत्र हनुमान बिश्नोई, हनुमानराम का भाणजा दिलीप, श्रीचंद पुत्र मदनलाल व दो तीन अन्य व्यक्ति ने मेरी गाड़ी को पहले टक्कर मारी फिर कागजात व 50 हजार रुपए छीन लिये और मारपीट कर भाग गये। बताया जाता परिवार में आपसी लेन-देन के विवाद को लेकर हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने तथ्यों के आधार जांच शुरू कर दी है।
|