Sunday, May 19, 2024
Hometrendingत्योहार स्पेशल तीन ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार, मिले यात्रियों को...

त्योहार स्पेशल तीन ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार, मिले यात्रियों को राहत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने तीन जोड़ी त्योहार  स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है। उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 02395/02396, राजेन्द्रनगर टर्मिनल-अजमेर-राजेन्द्रनगर टर्मिनल साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में राजेन्द्रनगर टर्मिनल से 06 से 27 जनवरी तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक बुधवार को) एवं अजमेर से 08 से 29 जनवरी तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक शुक्रवार को) विस्तार किया जा रहा है।

इसी तरह ट्रेन संख्या 06053/06054, मदुरै-बीकानेर-मदुरै साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल की संचालन अवधि में मदुरै से 07 से 28 जनवरी तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक गुरूवार को) एवं बीकानेर से 10 से 31 जनवरी तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक रविवार को) विस्तार किया जा रहा है।

ट्रेन संख्या 06067/06068, चैन्नई एग्मोर-जोधपुर-चैन्न्ई एग्मोर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल की संचालन अवधि में चैन्नई एग्मोर से 02 से 30 जनवरी तक (05 ट्रिप) (प्रत्येक शनिवार को) एवं जोधपुर से 04 जनवरी से 01 फरवरी तक (05 ट्रिप) (प्रत्येक सोमवार को) विस्तार किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular