










बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की दो अलग–अलग बैंकों से आरबीआई जयपुर भेजे गए नोटों में से 100 रुपए के 14 नोट जाली मिले। इस पर कोटगेट पुलिस थाने में दो अलग–अलग एफआईआर दर्ज कराई गई है।
पुलिस के अनुसार, गांधीनगर जयपुर से परिवादी आरबीआई जयपुर की सहायक महाप्रबंधक तृप्ति तोसावरा की ओर से दर्ज प्रकरण संख्या 484/2022 धारा 489ए आईपीसी की प्राप्त हुई कि बीकानेर जिले में स्थित पीएनबी बैंक रानीबाजार की ओर से भेजे गए गंदे नोटों के परीक्षण में कुल सात नोट 100 रुपए के जाली पाए गए। इसी तरह परिवादी तोसावरा की ओर से दर्ज एक अन्य प्रकरण संख्या 267 / 2023 भी प्राप्त हुआ है, इसके अनुसार बीकानेर के भारतीय स्टेट बैंक की ओर से भेजे गए गंदे नोटों के परीक्षण में कुल सात नोट 100 रुपए के जाली पाए गए है। इस मामले में कोटगेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार को सौंपी गई है।





