










बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की ओर से श्रमिक दिवस के अवसर पर गुरुवार को अनाज मंडी में विशेष नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 1067 से श्रमिकों एवं उनके परिवारजनों की नेत्र जांच की गई। औद्योगिक क्षेत्र बीछवाल, खारा, करणी सहित अनाज मंडी के श्रमिकों, पल्लेदारों एवं उनके परिवार के लोगों ने शिविर की सराहना की और कहा कि आज का दिन हम श्रमिकों के लिए विशेष है। शताक्षी संस्था एवं व्यापार मण्डल ने इस दिन को हमारे लिए अविस्मरणीय बना दिया है। शिविर में प्रातः 7 बजे से ही रजिस्ट्रेशन एवं टोकन लेने के लिए बड़ी कतारें लगना शुरू हो गई, जो निरन्तर चली। अनाज मंडी व व्यापार मण्डल के कार्यकर्त्ताओं की सेवाओं से शिविर का संचालन सुचारू रूप से हुआ।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, महंत विमर्शानंद गिरी, शताक्षी सेवा संस्था के महन्त करणी प्रताप सिंह, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल अध्यक्ष जुगल राठी ने सामूहिक रूप से रिबन काट कर शिविर का शुभारंभ किया। दीप प्रज्ज्वलन पश्चात् अतिथियों का स्वागत, माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं कि मुझे इस शिविर में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। निःस्वार्थ भाव से की जाने वाली सेवा ही सच्ची सेवा है। राज्य सरकार द्वारा प्राप्त गाइडलाइन एवं योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति विशेषकर श्रमिकों को मिलें, इसके भी प्रयास व्यापार मण्डल को करने चाहिए।
इस अवसर पुलिस अधीक्षक ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रमिक वर्ग की नेत्र जांच होना एक आवश्यक कदम है। साथ ही बीकानेर में बाइक सवार श्रमिकों व आमजन की दुर्घटना में मौतें बढ़ रही हैं। बीकानेर पुलिस ने सुरक्षित जीवन अभियान के तहत हेलमेट बांटने का लक्ष्य लिया है। व्यापारियों को भी इस अभियान से जुड़ना चाहिए। अपने श्रमिकों को हेलमेट वितरित करने चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मंच से ही अध्यक्ष जुगल राठी को संबोधित करते हुए पूछा ‘कितने हेलमेट बंटवा रहे हो अध्यक्ष जी’। इस पर बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा, हम अपना दायित्व निभाएंगे और शीघ्र ही व्यापार मण्डल एक हजार हेलमेट वितरित करेगा।
लालेश्वर महादेव मन्दिर के महंत विमर्शनन्द गिरी ने अपने आशीर्वचन से सभी को शुभकामनाएं दी। महन्त डॉ. करणी प्रताप सिंह ने कहा कि यह अभियान शताक्षी सेवा संस्थान के ‘दृष्टि जहां, सृष्टि वहां’ मिशन का हिस्सा है। इसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को एक लाख चश्मे निःशुल्क वितरित करना है।
व्यापार मण्डल के सचिव संजय सांड ने कहा कि साक्षी संस्था सामाजिक सरोकार में भी अग्रणी संस्था है। मैं शताक्षी सेवा संस्थान व यहां मौजूद सभी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस मुश्किल काम करने के लिए दिन रात मेहनत की। इसी का परिणाम है कि आज लगभग एक हजार से अधिक श्रमिक व उनके परिवारजन लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. निर्मल मुद्गल (सेवानिवृत्त, एसएमएस हॉस्पिटल) और डॉ. बी.एल. वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि मजदूर वर्ग को प्रायः स्वास्थ्य सेवाएं, विशेषकर नेत्र जांच की सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। इसलिए यह पहल उनके लिए की गई है ताकि उन्हें और उनके परिवारों को सही समय पर नेत्र चिकित्सा और चश्मे मिल सकें। कार्यक्रम का संचालन किशन लोहिया ने किया। वहीं आगन्तुकों, अतिथियों एवं सहयोगी संस्थाओं सहित अनाज मंडी एवं कच्ची आड़त के पदाधिकारियों का आभार व धन्यवाद विषेष आमंत्रित सदस्य विजय बाफना ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ व्यवसायी सुभाष मित्तल, अनाज मंडी के जय किशन अग्रवाल, तोला राम पेड़ीवाल, समाजसेवी कन्हैयालाल बोथरा, कच्ची आढ़त संघ के रिद्धकरण सेठिया, मोती लाल सेठिया, अनाज मंडी के अध्यक्ष जय दयाल डूडी, सचिव सीता राम, मोहन लाल दुसाद, जगदीश पेड़ीवाल, प्रशांत कंसल, कमल बोथरा, परविन्दर सिंह, प्रेम रतन जोशी, वेद अग्रवाल, सुशील यादव, योगेश गुप्ता, शिव दयाल बोहरा, प्रदीप तंवर, कमल कल्ला, श्रीलाल चांडक ओम प्रकाश धारणिया, विकास बंसल, राम लाल बेनीवाल, राकेश गोदारा, जयनारायण व्यास, भागु नाथ, कानाराम सारण, प्रेम धतरवाल, शिवनाथ सिंह, कैलाश रिन्तोड़, प्रकाश सोनावत, अरूण कुमार बांठिया, सुभाष बंसल, अमित बांठिया, अमित गुप्ता, गौरव खत्री, मनीष बंसल, मनोज कल्ला एवं राजू मेहरा सहित गणमान्य उपस्थित रहे एवं शिविर में सहयोग किया।





