Tuesday, March 19, 2024
Homeबीकानेरसात ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार, यात्रियों को मिलेगी सुविधा...

सात ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार, यात्रियों को मिलेगी सुविधा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com अतिरिक्त यात्री भार देखते हुए रेलवे ने सात त्यौहार स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया है।  उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार ट्रेन संख्या 04888/04887, बाडमेर-ऋषिकेश (प्रतिदिन) स्पेशल ट्रेन की अवधि में बाड़मेर से 01 से 31 दिसंबर तक (31 ट्रिप) एवं ऋषिकेश से 02 दिसंबर से 01 जनवरी तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

ट्रेन संख्या 04731/04732 दिल्ली-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में दिल्ली से 01 से 31 दिसंबर तक (31 ट्रिप) एवं बठिण्डा से 01 से 31 दिसंबर तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 02471/02472, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में श्रीगंगानगर से 01 से 31 दिसंबर तक (31 ट्रिप) एवं दिल्ली से 01 से 31 दिसंबर तक (31 ट्रिप),  ट्रेन संख्या 09611/09612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में अजमेर से 03 से 31 दिसंबर तक (09 ट्रिप) (प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को) एव अमृतसर से 03 से 31 दिसंबर तक (09 ट्रिप) (प्रत्येक मंगलवार व गुरूवार को),

ट्रेन संख्या 09613/09614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक अजमेर से 02 से 30 दिसंबर तक (09 ट्रिप) (प्रत्येक सोमवार व बुधवार को) एवं अमृतसर से 04 दिसंबर से 01 जनवरी तक (09 ट्रिप) (प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को), ट्रेन संख्या 02458/02457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में बीकानेर से 01 से 31 दिसंबर तक (31 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 01 से 31 दिसंबर तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 04712/4711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में श्रीगंगानगर से 01 से 31 दिसंबर तक (31 ट्रिप) एवं हरिद्वार से 01 दिसंबर से 01 जनवरी तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular