






बीकानेर Abhayindia.com माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में विंग्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परिणाम देकर अपनी मेहनत का परिचय दिया। प्रथम वर्ष में ही विद्यालय का परिणाम 100% रहा। साथ ही सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। तीन विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक अर्जित करके विद्यालय तथा अभिभावकों को गौरवान्वित किया।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर शिक्षकों ने माला तथा साफा पहनाकर, मिठाई खिलाकर, गुलाब लगाकर उनका स्वागत तथा उत्साहवर्धन किया। अभिभावकों ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय विद्यालय प्रशासन तथा शिक्षकों की कड़ी मेहनत को दिया।
प्रधानाध्यापिका ज्योति खत्री ने सभी विद्यार्थियों को सफलता पर खुशी व्यक्त की। निदेशक नरोत्तम स्वामी तथा व्यवस्थापक सोमेश्वर ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही आने वाले दिनों में होने वाली CUET, SSC एवं BSTC की परीक्षा में बैठने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रांगण में शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों में खुशी का माहौल दर्शनीय था। डॉ गौरव पारीक ने भी विद्यालय की 100% परिणाम की परंपरा का निरंतर निर्वहन करने पर बधाई दी।



