








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में मुरलीधर व्यास कॉलोनी से सटते शरह नथाणिया गोचर भूमि पर असामाजिक तत्वों ने बुरी नजर डालते हुए उसकी दीवार को कई जगहों से तोड़ दिया है। इससे गोप्रेमियों में रोष व्याप्त हो गया है। इस घटनाक्रम को लेकर पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व मंत्री भाटी ने गोचर की दीवार तोड़ने को दुस्साहसभरा कदम बताया है। उन्होंने अभय इंडिया से बातचीत में कहा है कि ऐसा दुस्साहस करने वालों को गोप्रेमी छोड़ेंगे नहीं। बीकानेर में गोचर और गाय के प्रति लोगों का समर्पण भाव है। इस भाव को चोट पहुंचाने वालों को दंडित किया जाना जरूरी है।
पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि जब हमने गोचर की रक्षार्थ चारदीवारी बनाने का काम शुरू किया तो कुछ समाजकंटकों ने इसमें बाधाएं डालने की कोशिश की। क्यों इससे गोचर पर कब्जा करने, मिट्टी उठाने और नशे का सामान छिपाने का उन्हें मौका नहीं मिल रहा था। ऐसे तत्वों ने ही इस दीवार को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा की है। उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा ” जब नाव जल में छोड़ दी, तूफान में मोड़ दी, दे दी चुनौती सिंधु को…अब आर क्या, पार क्या…।”
पूर्व मंत्री भाटी ने बताया कि गोचर को नुकसान पहुंचाने वालों में से हालांकि एक को पुलिस ने राउंड अप करने का दावा किया है। लेकिन, जब तक इस मामले में लिप्त सारे समाजकंटक पकड़ में नहीं आएंगे तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।
गोचर के दुश्मनों ने तोड़ डाली दीवार, गाड़ी से मारी टक्करें, कैमरे में कैद हो गई करतूत
गुजरात के बाद राजस्थान में भी बिपरजॉय का असर, तीन दिन के लिए अलर्ट जारी
मंगल करेंगे सिंह राशि में प्रवेश, इन राशि के जातकों को मिलेंगे लाभ के कई अवसर…





