







बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभाग ने गैर सरकारी विद्यालयों में आरटीई के तहत निशुल्क प्रवेशित विद्यार्थियों की पोर्टल पर प्रविष्टि की तिथि 5 सितंबर तक बढ़ाई गई है।
इस संबंध में शनिवार को प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार विद्यार्थियों के गैर सरकारी विद्यालयों में प्रवेश के लिए तिथि को संशोधित कर 10 सितंबर की गई है।
आरटीई के तहत प्रवेश के लिए जिन विद्यार्थियों ने संबंधित विद्यालय मं रिपोर्टिंग कर दी लेकिन उसकी प्रविष्टि ऑनलाइन आरटीई पोर्टल पर गैर सरकारी विद्यालयों की ओर से नहीं की है, उनको अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
शैक्षिक सत्र 2019-20 में जिन विद्यार्थियों का संबंधित गैर-सरकारी विद्यालय की ओर से पीएसपी पोर्टल पर अपडेशन नहीं किया गया है। उन्हें अंतिम अवसर देते हुए अपडेशन के लिए 10 सितंबर की तिथि निर्धारित की है। कोविड-19 को देखते हुए गैर सरकारी विद्यालयों में भौतिक सत्यापन संबंधित गतिविधियों को आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है।
Attachments area



