








बीकानेर Abhayindia.com एक बिजली कर्मचारी की मौत होने के बाद कुछ तथाकथित लोग ठेकेदार के कर्मचारियों को विद्युत तंत्र का रखरखाव नहीं करने दे रहे हैं। इसके चलते करीब पांच सौ से अधिक शिकायतों का निराकरण नहीं हो रहा।
बीकेईएसएल के प्रवक्ता ने बताया कि आज दूसरे दिन भी कुछ लोगों की धमकी के कारण ठेकेदार के कर्मचारी काम पर नहीं आए जिससे रखरखाव का पूरी ठप पड़ा है। कंपनी को अब तक 500 से अधिक शिकायतें मिली है जिनका निराकरण नहीं हो पा रहा है। करीब 11 आपातकालीन शिकायतें है। कल शाम को नत्थूसर बाग और नायपीर दरगाह क्षेत्र में बिजली बन्द होने पर लोगों ने जैसलमेर रोड गौशाला जीएसएस पर जाम कर रखा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है लेकिन कर्मचारी काम नहीं कर पा रहे है।
इसी तरह 132 केवी जीएसएस के नम्बर एक फीडर को स्पार्किंग के कारण बन्द करना पड़ा जिसे कर्मचारी ठीक नहीं कर रहे हैं। इससे सुजानदेसर और चेतनानंद जीएसएस बन्द पड़े हैं।
शिकायतों का निराकरण नहीं होने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। कंपनी धमकी से डरे कर्मचारियों को समझाने का प्रयास कर रही है।





