Saturday, April 27, 2024
Hometrendingबीकानेर में 17 अगस्त को इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बाधित, चलेगा...

बीकानेर में 17 अगस्त को इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बाधित, चलेगा सब स्टेशन पर रखरखाव का कार्य… 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से सागर रोड स्थित 220 केवी सब स्टेशन में 17 अगस्त को विद्युत उपकरणों का रखरखाव का कार्य होगा। इसके चलते सुबह 06:00 बजे से 08:30 बजे तक शहर के कई क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी।

यह क्षेत्र रहेंगे प्रभावित…

इस दौरान हिम्मतसर एग्रीकल्चर, हिम्मतसर गांव, रायसर एग्रीकल्चर, उदयरामसर गांव, बाई पास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एनएच 89, हनुमान मंदिर, बरसिंहसर बाईपास, जयपुर रोड बाईपास, दादाबाडी मंदिर, उदयरामसर एग्रीकल्चर, मेघवालों का मौहल्ला, नैनों का बास, बीएसएनएल टावर, रिडमलसर गांव, जोधपुर बाईपास, हिम्मतसर एग्रीकल्चर, आजाद नगर, स्वर्ण जयंती, गोविन्द विहार, मयूर विहार, उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, आर्मी गेट, वैष्णों धाम,

जयपुर रोड, आरकेपुरम, शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, बागी नाड़ा, सुनारों की बगीची, गोल्डन चौकी, धोबी तलाई, दम्माणी क्वाटर, रेलवे वाशिंग लाईन, पट्टी पेडा, पशु चिकित्सालय, बांद्रा बास, काली माता मदिर, पंचमुखा, हरिजन बस्ती, छीपों का मौहल्ला, भगवानपुरा, पीपल गट्टा, कायान नगर, रोड न. 7, भैंरूजी मंदिर, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, हनुमान मंदिर के पासए, एस.बी.बी.जे. बैंक, खतुरिया भवन के पास, खजांची भवन, चौपडा कटला, नेत्र चिकित्सालय, रिलायंस फ्रेश, शिव बाड़ी चौराहा, शिव मंदिर, संस्कार सदन, शिव कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, नवल बस्ती, हरिजन बस्ती, शिवबाड़ी गांव, कृषि मण्डी, रोडवेज, उरमूल डेयरी, लालगढ़ पैलेस, करणी सिंह स्टेडियम, सेक्टर सी(समता नगर), करनी नगर सेक्टर बी, ए, सकुधारा, रिजर्व पुलिस लाईन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एमएस कालेज, पजाब गिरान मौहल्ला,

पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी क्षेत्र, बागवानों का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फेक्ट्री, चौखूंटी, नगर निगम भंडार, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोबा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, रोशनी का चौराहा, बड़ी गुवाड, पंवारसर कुआं, महिला मंडल स्कूल, केसरदेसर कुंए के पास, भैंरूजी की गली, केईएम रोड़, बोथरा काम्पलेक्स, गणपती प्लाजा आदि क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular