Saturday, May 4, 2024
Hometrendingबीकानेर में 30 अगस्‍त को विभिन्‍न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

बीकानेर में 30 अगस्‍त को विभिन्‍न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भुट्टों के चौराहा के पास डी.पी स्ट्रक्चर शिफ्टिंग व ट्री ट्रिमिंग के लिए 30 अगस्त 2022 को विद्युत आपूर्ति सुबह 07:00 से 8 बजे तक बन्द रहेगी।

इस दौरान सकुधारा, रिजर्व पुलिस लाईन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एमएस कालेज, पंजाब गिरान मौहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया, भागवानों का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फेक्ट्री. चौखुटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बडी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाशनाथ मेडी, कुचीलपूरा, फड बाजार, मेन रोड, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, गिरिषियों का मौहल्ला, रोशनी का चौराहा, नत्थू की टाल, हरिजन बस्ती, बडी गुवाड, पंवार सर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मण्डल स्कूल, केसर देसर कुंए के पास, अगुना चौक, सिंकृटि स्कुल, निगम स्टोर के पीछे, भूट्टटों का कुआं, इन्द्रा कॉलोनी, फाटीपुरा. उरमूल सर्किल, सादूल स्पोर्टस स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भटटा, शिव मंदिर के पीछे, नैनों का मस्जिद, माता का मंदिर, भूटटों का चौक, लाल क्वाटर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एमएस हास्टल के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक, सुभाषपुरा क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसी तरह सुबह 06:30 से 09:30 बजे तक रेल्वे हॉस्पिटल, गुरुद्वारा कॉलोनी, टैक्सी स्टैंड के पास, सर्वोदया बस्ती, नर्सिंघ सागर तालाब के पास, कृपाल भैरु मंदिर के पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं, सुबह 06:30 से 10:30 बजे तक मेजर पूर्ण सिंह डेरा, भुट्टों का बास, भुट्टों का चौराहा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular