Saturday, July 27, 2024
Hometrendingनिर्वाचन की प्रक्रिया पूरी, अधिकारी मिले राज्‍यपाल से, आचार संहिता हुई समाप्‍त,...

निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी, अधिकारी मिले राज्‍यपाल से, आचार संहिता हुई समाप्‍त, पाबंदियां भी हटी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com निर्वाचन आयोग की ओर से सोमवार को यहां राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र को राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में निर्वाचित 199 सदस्यों के संबंधित दल सहित उनके नाम की अधिसूचना की प्रति सौंपी गई। इसके साथ ही प्रदेश में 199 विधानसभा सीटों पर निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो गई, जिससे अब प्रदेश में आचार संहिता समाप्त हो गई है। आचार संहिता समाप्त से अब सरकारी विकास कार्यों पर लगी पाबंदिया भी हट गई हैं।

भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव नरेन्द्र एन. बुटोलिया और राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल मिश्र से मुलाकात की।

राज्यपाल मिश्र ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, चुनाव में लगे समस्त कार्मिकों को चुनाव प्रक्रिया के शांतिपूर्ण और सफ लतापूर्वक पूरा कराने के लिए बधाई दी, वहीं मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के प्रयासों की सराहना की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular