








बीकानेरAbhayindia.com वेटरनरी विश्वविद्यालय की ओर से वन्यजीवों की बचाव एवं देखभाल विषय पर पशुचिकित्सकों, जीव वैज्ञानिकों और वन कर्मियों की सुरक्षा के विषय पर तीन दिवसीय ई-सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने बताया कि सतत शिक्षा के ऑनलाइन सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। इससे वन्यजीवों के बचाव और उनके राहत के उपायों में तेजी लाई जा सकेगी।
राजुवास के मानव संसाधन विकास निदेशक प्रो. ए.के. कटारिया ने बताया कि 27 अगस्त को वन्य पशुओं की जैविक विशेषताओं पर भारतीय वन सेवा के संग्राम सिंह कटियार प्रमुख वक्ता होंगे। 28 अगस्त को भारतीय वन्यजीव नियमों और उनके विधिक मामलों पर सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी, कोरिया के डॉ. पुनीत पांडे अतिथि वक्ता के रूप में शामिल होंगे।
वन्यजीवों के बचाव का अभियान…
29 अगस्त को वन्यजीवों के बचाव अभियान और उनकी देखभाल की विभिन्न तकनीकों व संसाधनों के बारे में पशुपालन विभाग के वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रवण सिंह राठौड अतिथि वक्ता के रूप में शामिल होंगे। पाठ्यक्रम के समन्वयक डॉ. हेमन्त जोशी ने बताया कि तीनों ही दिन वार्ताओं का समय शाम 6 बजे से 7:30 बजे तक रहेगा।





