बीकानेर Abhayindia.com टाटा मोटर्स के पैसेंजर कार डिवीजन के डीलर ड्यूनेक मोटर्स ने 100 गाड़ियों की बिक्री होने के अवसर पर केक काट कर समारोह आयोजित किया।
ड्यूनेक मोटर्स के प्रबन्ध संचालक भगवाना राम डूडी, निदेशक अतुल डूडी, महाप्रबंधक एस. के. बिस्सा, अनुराग शर्मा, रवीना सुथार सहित सभी कर्मचारी एवं ग्राहक इस समारोह में शामिल हुए।