Saturday, May 18, 2024
Hometrendingबीकानेर की डॉ कृष्णा आचार्य को मिला कमला कमलेश राज्‍य स्‍तरीय पुरस्‍कार

बीकानेर की डॉ कृष्णा आचार्य को मिला कमला कमलेश राज्‍य स्‍तरीय पुरस्‍कार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोटा ज्ञान भारती सस्थां की ओर से बीकानेर की डॉ कृष्णा आचार्य को आज कोटा में कमला कमलेश पुरस्कार से सम्‍मानित किया। आपको बता दें कि कोटा ज्ञान भारती संस्थान के सचिव सुरेंद्र शर्मा, पुरुस्कार सचिव जितेंद्र निर्मोही ने वर्ष 2023 के राज्य स्तरीय, राजस्थानी भाषा के पुरुस्कार की घोषणा की गई थी। जिसके अंतर्गत वर्ष 2023 का कमला कमलेश राजस्थानी भाषा पुरस्कार डॉ कृष्णा आचार्य को उनके भारतीय इतिहास जीवन चरित्र “भारत री लाखणी लुगायां” के लिए पुरस्कृत किया गया।

तीसवां गौरी शंकर कमलेश राजस्थानी भाषा साहित्य पुरुस्कार एवम सम्मान समारोह 2023 का ज्ञान भारती स्कूल नई बिल्डिंग इंद्रा मार्केट कोटा परिसर में प्रातः 11:00 बजे आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि तरुण मेहरा उप वन संरक्षक कोटा थे तथा अध्यक्षता योगेंद्र शर्मा निदेशक शिशु भारती शिक्षण संस्थान कोटा ने की। कार्यक्रम का संचालन नहुष व्यास ने किया। कार्यक्रम जेपी मधुकर ने अवगत कराया कि डॉ कृष्णा आचार्य की कृति का पत्र वाचन मंजू रश्मि ने किया। इस अवसर पर डॉ कृष्णा आचार्य को कमला कमलेश राजस्थानी पुरुस्कार के अंतर्गत राशि पाँच हजार, शॉल, श्रीफल तथा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular