Sunday, November 24, 2024
Hometrendingसडक़ सुरक्षा के अन्तर्गत हेलमेट का वितरण, एसपी बिश्नोई एवं एडीजे रमन...

सडक़ सुरक्षा के अन्तर्गत हेलमेट का वितरण, एसपी बिश्नोई एवं एडीजे रमन ने बताया महत्‍व

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

झुंझुनू Abhayindia.com कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत शहर के विभिन्न इलाकों के जरूरतमंद चिन्हित लोगों को जिला पुलिस प्रशासन झुंझुनू एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वावधान में राजधानी क्राफ्ट फाउण्डेशन के सौजन्य से पचास नि:शुल्क हेलमेट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में एसपी देवेंद्र बिश्नोई, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एडीजे अंकित रमन, एडिशनल एसपी गिरधारी लाल शर्मा एवं को ग्रामीण रोहिताश देवांडा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के सानिध्य में पचास नि:शुल्क हेलमेट का वितरण किया गया एवं सभी को सडक सुरक्षा नियमों की पालना करने की जानकारी से अवगत करवाया गया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण के साथ बाबा श्याम का प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।

एसपी देवेंद्र बिश्नोई एवं एडीजे अंकित रमन ने कहा कि भारत की युवा शक्ति का एक बड़ा हिस्सा हर साल सडक़ हादसों में ख़त्म हो जाता हैं। सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष सडक़ हादसों में सबसे ज़्यादा मौतें, युवाओं की है और इन हादसों की सबसे बड़ी वजह है, वाहन चलाते हुए युवाओं की लापरवाही। हेलमेट पहनने से सडक़ हादसे के दौरान, जान बचने की संभावना बढ़ जाती है जबकि करीब 70 प्रतिशत मामलों में सिर पर लगने वाली गंभीर चोटों से भी बचा जा सकता है।

एसपी देवेंद्र बिश्नोई एवं एडीजे अंकित रमन ने दानदाता राजधानी क्राफ्ट फाउण्डेशन का आभार जताते हुए कहा कि उनकी हेलमेट वितरण की सोच सराहनिय है एवं उन्होने आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को चालू रखने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने किया। इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, श्रवण केजड़ीवाल, परमेश्वर हलवाई, का पवन केडिया, अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष संपत चुडैलावाला, श्री गल्ला व्यापार संघ मंत्री विपिन राणासरिया, श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं मंत्री नेमी अग्रवाल सहित अन्य जन उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular