Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingकनेक्शन के नाम पर मांगे पैसे, कलक्टर ने ठेकेदार को लगाई फटकार

कनेक्शन के नाम पर मांगे पैसे, कलक्टर ने ठेकेदार को लगाई फटकार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरन उन्हें दीन दयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली कनेक्शन देने, ट्रांसफार्मर लगाने आदि में पैसे मांगे जाने से जुड़ी कई शिकायत मिली। ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि ऐसे प्रकरणों में किसी को भी बख्शा नहीं जाए और ऑफशोर कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करने का प्रस्ताव तैयार कर भिजवाया जाए।

उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभागों के अधिकारी नियमित रूप से फील्ड का भ्रमण करें और ऐसी कोई भी शिकायत किसी भी स्तर पर मिलने पर सम्बंधित के विरूद्ध तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज करवाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि जिन प्रकरणों में डिमांड नोटिस जमा हैं उन्हें कनेक्शन देने की रिपोर्ट डेली भिजवाई जाए।

कुमार पाल ने कहा कि अधिकारी शिकायतों के निस्तारण के साथ-साथ शिकायत कम पैदा हो इस पर भी काम करें। जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण हो चुके मकानों की बकाया किश्तें समय पर जारी हो यह सुनिश्चित किया जाए तथा इस कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने इस सम्बंध में लूणकरनसर व कोलायत में कार्य प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सम्बंधित बीडीओ को नोटिस जारी करने को कहा। गौतम ने मनरेगा के तहत श्रमिकों की संख्या बढ़ाने की बात कही।

कोलायत के बहुचर्चित जमीन खरीद मामले में रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ी

राजस्थान में मौसम का पलटवार : इन 16 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, 3 में हुई बारिश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular