Sunday, May 19, 2024
Hometrendingशिक्षा निदेशक कानाराम से मिला प्रतिनिधिमंडल, पदोन्‍नति की मांग की

शिक्षा निदेशक कानाराम से मिला प्रतिनिधिमंडल, पदोन्‍नति की मांग की

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल आज शिक्षा निदेशक कानाराम से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल मदनमोहन व्यास, राजेश व्यास, गिरजा शंकर आचार्य, ओम विश्नोई, नवरतन जोशी, राजेश पारीक, कैलाश ओझा, बल्वेश चांवरिया, सुनील सिडाना, राधे बल्लभ व्यास, गोकुल सांखला तथा गिरिराज हर्ष ने अभिनंदन पत्र भेंट कर स्वागत किया।

इस दौरान शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने बताया कि मंत्रालयिक कर्मचारियों की पदोन्नति पूर्व में बहुत लेट हो गई थी। संगठन की मांग है कि राजस्थान में शिक्षा विभाग के मंत्रालय कर्मचारियों की पदोन्नति की संपूर्ण प्रक्रिया 30 जून तक की जाए और रिव्यू डीपीसी के संबंध में जल्दी से जल्दी बैठक बुलाकर कार्यवाही शुरू की जाए। इस पर निदेशक ने प्रक्रिया शुरू कराने का आश्‍वासन दिया। संघ ने बताया कि 30 जून तक पदोन्नति होने पर ही लाभ है अन्‍यथा प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति नहीं होने से प्रत्येक व्यक्ति को करीब राशि 6000से 8000 का नुकसान हो रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular